देवास । लॉक डाउन का सीधा असर गरीब और मजदूर वर्ग पर हुआ है। रोज कमा कर खाने वाले और भीख मांग कर जीवन यापन करने वाले लोगों को देवास नगर निगम की टीम द्वारा सर्वे कर सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से भोजन मुहैया करवाया जा रहा है ।से
निगम की सर्वे और भोजन वितरण टीम द्वारा राजीव नगर, मुखर्जी नगर में चिन्हित परिवारों और मजदूरों को रोजाना भोजन पहुंचाने का कार्य प्रतिदिन निस्वार्थ भावना से किया जा रहा है। भोजन पैकेट नेहरू युवा केंद्र द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं। केंद्र के लेखापाल अनिल जैन, समाजसेवी साधना प्रजापति और सैयद सादिक अली द्वारा निगम के साथ भोजन वितरण भी किया गया। भोजन व्यवस्था का लाभ उन्ही लोगों तक पहुंच रहा है जिन्हे वास्तव में भोजन की आवश्यकता है या खाना बनाने के साधन उपलब्ध नहीं है। निगम द्वारा चिन्हित ये परिवार वास्तव में जरुरतमंद होकर इन्हे भोजन और राहत सामग्री की अत्यंत आवश्यकता है।