देवास । डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ द्वारा युवा क्रांति मिशन के तहत समाजसेवी और संगठन के जिम्मेदार साथी राकेश राठौड़, राजेश बंजारा जी, अर्जुन मालवीय जी, हेमराज चौहान जी, बाबूलाल गहलोत जी, महेश गहलोत जी व अन्य साथी टीम मैनेजमेंट के साथ लगातार लाॅक डाउन का पालन करते हुए अपनी सेवा दे रहे हैं । इस संकट की घड़ी में इलासखेड़ी विकास आसरा निशक्त सामाजिक शिक्षण समिति के सहयोग से आगरोद ,बगाना, सिलाखेड़ी ,रालामंडल, सालम खेड़ी,बोरखेड़ीफतु के जरूरतमंद लोगों तक घर घर जाकर राशन सामग्री पहुंचाई गई।
टीम के कार्यकर्ता और आसपास के क्षेत्र के ही संपन्न परिवार के लोगों से अनाज व राशन की सामग्री एकत्रित कर एवं जिम्मेदार कार्यकर्ताओं ने राशन और आटा पीसवाकर जरूरतमंदों तक पहुंचाय। टीम के विक्की मालवीय ने बताया कि सभी के समर्पण और सहयोग से जरूरतमंदो की निः स्वार्थ सेवा यूं ही जारी रहेगी।
डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ लगातार कर रहा जरूरतमंदो की सेवा। संघ की सोच वास्तविक जरूरतमंद को मिले लाभ।