आत्मविश्वास सावधानी  और अनुशासन  वायरस पर विजय के शक्तिशाली साधन (कलेक्टर एस पी ने माना प्रेस का आभार

देवास (शाकिर अली दीप)। देवास जिले की पब्लिक उनके पथ मे पुष्प बिछाती है, गुलाब की पंखुरियां बरसाती है , नियमों के पालन मे नज़र आती है और उनके प्रबंधान मे विश्वास भी जताती है । हम बात कर रहे हैं देवास के अनुभवी कलेक्टर  डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय  और लोकप्रिय एस.पी. कृष्णावेणी देसावतु की जो पब्लिक के लिये आदर्श अधिकारी हैं । 


 जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता मे कलेक्टर और एस.पी. ने कोरोना संक्रमण के विरुद्ध  सहयोग  मे मीडिया की सकारात्मक भूमिका के लिए पत्रकारों को धन्यवाद देकर प्रशंसा भी की ।
कलेक्टर श्री पाण्डेय ने कहा कि मीडिया ने लॉकडाउन के दौरान  प्रशासन-पुलिस के साथ कदम मिलाकर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आमजन के बीच सकारात्मक माहौल का निर्माण किया है । कलेक्टर एस पी ने स्वीकार किया की शुरुआत मे अव्यवस्थाएं और गलतियां रही हैं जिन्हें सुधार लिया गया है और हम सफलताओं   की तरफ बढ़ रहे हैं ।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत शीतला पटले, अपर कलेक्टर  नरेन्द्र सुर्यवंशी,मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर राकेश सक्सेना , डाक्टर श्री अतुल बिडवई,कमिश्नर नगर निगम विशाल सिंह चौहान भी उपस्थित रहे ।
कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त  पाण्डेय ने कहा कि  कोरोना संक्रमण के लिए  अगले  चरण में मीडिया को लोगों में वायरस के विरूद्ध कांफिडेन्स बिल्डिंग के कार्य में भी सहयोग करना है । मीडिया लोगो को जागरूक करने में भूमिका निभाऐ  कि कोरोना संक्रमण के लक्षण यदि किसी व्यक्ति में हों तो वह डरें नहीं बल्कि वह सामने आयें और जांच कराएं ।
 आपने कहा कि कोरोना बीमारी की जितनी जल्दी पहचान हो जायेगी ईलाज के बाद उस मरीज के ठीक होने की संभावना भी उतनी ही ज्यादा है।
कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त  पाण्डेय ने बताया कि देवास जिले में लगभग 15 लाख लोगों का सर्वे व स्क्रीनिंग का कार्य किया जा चुका है। जिले में  अब कंटेन्मेंट एरिया भी घट कर 09 रह गये हैं और कंटेन्मेंट एरिया में पुन: सर्वे शुरु कर दिया गया है। जिले में अब तक  कुल 474 संदिग्ध मरीजों के सेम्पल लिये गये हैं जिनमें से 30 कोरोना पॉजीटिव पाये गये ।  देवास जिले में रिकवरी रेट बहुत अच्छी है। आज की स्थिति में कोरोना पॉजीटिव मरीजों के ठीक होने की रिकवरी रेट 40 प्रतिशत है । इस प्रकार 30 पॉजीटिव मरीजों में से 12 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।  शुरूआत में मरने वाले मरीजों मे कैन्सर, हायपर बीपी , डायबिटीज जैसी बीमारी या 75 वर्ष से अधिक की उम्र  कारण रहे हैं। 
मीडिया यह प्रचारित करे कि हमारे जिले में 55 साल के व्यक्ति,  60 की महिला से लेकर तीन साल का बच्चा भी कोरोना  पर विजय प्राप्त कर  स्वस्थ हो चुके हैं और कोरोना भी सामान्य और ठीक होने वाली बीमारी है । 
उन्होंने यह भी कहा कि बीमारी को छुपाना नहीं बताना है,इलाज कराना है और वायरस से जीत कर दिखाना है ।
कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त  पाण्डेय ने कहा कि जिले में कोरोना के विरूद्ध सघंर्ष में आमजन स्वैच्छिक संगठन, स्वयंसेवी संस्थाए, मीडिया आदि का पूरा सहयोग मिला है। उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी हमारे डाक्टरों, पेरामेडिकल स्टाफ, आंगनवाड़ी  और आशा कार्यकर्ता, सफाई कर्मी, पुलिस,शिक्षक , राजस्व के लोग दिन-रात मेहनत कर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए  अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं । 
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान नागरिकों द्वारा जिला प्रशासन का आवश्यक सहयोग किया गया है किन्तु अब आगे आर्थिक गतिविधियां शुरू होंगी। 
इस दौरान लोगों को अभीतक जिस प्रकार घर पर रहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क पहनने, साबुन से हाथ धोने जैसी बाते सिखाई गई हैं इनका आगे भी पालन करना है और इनको अपनी आदत बनाना है। 
     पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु ने बहुत ही सकारात्मक विचार व्यक्त किये । आपने कहा कि प्रशासन-पुलिस और डाक्टर  बिना कोरोना युद्ध  प्रशिक्षण के भी अपने प्राणों को संकट मे डालकर निरंतर ड्यूटी कर रहे हैं । अव्यवस्थाओं 
शिकायत करने वाले पत्रकारों से एस पी ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों मे लगातार ,बिना घर जाए,होटल मे रहकर ड्यूटी करना क्या है यह सिर्फ़ पुलिस जानती है ।
कोरोना के विरूद्ध इस कठिन युद्ध में हम अपने दुश्मन को देख नहीं सकते और  यही कारण है ‍कि कोरोना संक्रमण को गंभीरता से लेना है । इसके लिए यह जरूरी है कि लोग घर पर रहें,नियमो का पालन करें,सकारात्मक  और सुरक्षित रहें , अनावश्यक रूप से  बाहर ना निकलें। हम जनता के साथ अपरिधियों जैसी कार्रवाई और व्यवहार नहीं कर सकते । टाईम सिर्फ़ डिफेंस  और डिफेंस का है । कोरोना के विरूद्ध लम्बी  लड़ाई  में सभी को धैर्य व संयम रखना है,शासन की एडवायजरी का पालन करना है तभी हम  विजेता रह सकेंगे। एस पी कृष्णावेणी ने देवास जिले के निवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब स्वच्छता ,सावधानी और आपस मे सकारात्मक सहयोग ही हमारी आदत होना चाहिए ।
    मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवास श्रीमती शीतला पटले ने कहा कि अब आगे 
आर्थिक गतिविधियां शुरू होंगी किन्तु मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, साबुन से बार-बार हाथ धोने, घर में रहने व अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने जैसे  निर्देशों का पालन  भी सुनिश्चित करना है तभी हम आगे भी कोरोना संक्रमण से सुरक्षित  रहेंगे । आपको परिवार के वृद्ध, गंभीर बीमारी से पीड़ित  व्यक्तियों और  बच्चों का विशेष ध्यान रखना है।
पत्रकार वार्ता मे सहायक संचालक जनसंपर्क श्रवणसिंह  भदौरिया भी मौजूद रहे ।