देवास । आम से लेकर खास लोगो तक खतरनाक कोरोना संक्रमण के बीच में, पुलिस की बेहतरीन कार्यशैली को जनता और शासन तक ले जाने मे, प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार भी अपने फर्ज को प्रकाशन और प्रसाण के ज़रिये जनता तक पहुंचा रहे हैं
। यह बातें देवास के , ए एस पी जगदीश डावर ने चामुंडा काम्प्लेक्स पर पत्रकारों के बीच कहीं। यहां पत्रकारों का स्वागत् और सम्मान पुष्प वर्षा करते हुए, तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सलामी देकर किया गया ।
प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार तरूण मेहता और प्रेस क्लब के अनेक पत्रकारों ने पुलिस, प्रशासन के इस कार्य की तारीफ की ।
पुलिस अधकारियों द्वारा पत्रकारों को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सुरक्षा किट दी गईं ।
इस किट में गर्मी से बचने के लिए गमछा, सेनेटाइजर, विटामिन सी की गोलियां, ग्लूकोज और हाथ धोने के लिए साबुन शामिल थे ।
इस मौके पर सी एस पी अनिल सिंह राठौर, डी एस पी किरण शर्मा, पुलिस विभाग के आला अधिकारियों सहित पुलिस के जवान पत्रकारों का स्वागत करने मौजूद रहे । आर्यव्रत श्रमजीवी पत्रकार संग के उज्जैन संभाग अध्यक्ष शाकिर अली दीप ने पुलिस की इस सकारात्मक पहल को प्रेस-पुलिस के समन्वय और सहयोगात्मक रिश्तों के लिए एस पी कृष्णावेणी देसावतु के कार्यकाल की अच्छी पहल बताया है