मजदूर दिवस पर मजदूरों को को दिया विशेष भोज। कोरोना से बचाव का दिया संदेश।

देवास। मजदूर दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा साधना प्रजापति के सहयोग से मजदूरों के लिए भोजन के साथ खीर पूरी का वितरण किया गया। सभी मजदूरों के साबुन से हाथ धुलाई के बाद हाथों को सेनिटाइज किया गया और सभी मजदूरों को मास्क का वितरण भी किया गया।


केंद्र के अनिल जैन ने बताया कि देवास के मेंड़की रोड़ पर ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य के श्रमिक 40 दिन से लॉक डाउन के कारण यहां पर फंसे हुए हैं। दयनीय स्थिति में ओर मच्छर मक्खी के बीच में यह लोग अभाव ग्रस्त जीवन व्यतीत कर रहे हैं। केंद्र द्वारा नगर निगम के माध्यम से प्रतिदिन इनके भोजन व्यवस्था की जा रही है आज अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर इनके लिए खीर पूरी और सब्जी के रूप में विशेष भोजन का प्रबंध किया गया। मजदूरों को मास्क का वितरण भी किया गया और स्वच्छता ओर कोरोना से बचाव की समझाइश भी दी गई।
समाजसेवी साधना प्रजापति ने प्रशासन को पूर्व में ही अवगत कराया था कि शहडोल और उमरिया के 55 के लगभग मजदूर अपने शहर वापस लौटना चाहते हैं लेकिन प्रशासन ने इनकी कोई सुध नहीं ली।
सुश्री प्रजापति ने इन मजदूरों को शीघ्र ही इनके गृह क्षेत्र पहुंचाए जाने के लिए जिलाधीश ओर अनुविभागीय दंडाधिकारी को पत्र भी प्रेषित किए हैं।
इस अवसर पर समाजसेवी सैयद सादिक अली, मेघा सामरे, सीताराम मालवीय ओर निगम के अधिकारी उपस्थित थे।