मनीष जैन की स-सम्मान राशन सेवा (यही है जियो और जीने दो का संदेश)

देवास। कोरोना संक्रमण और समस्याओं के इस कठिन समय में अनेक सामाजिक संस्थाओं, संगठनों द्वारा जरूरतमंदों को सभी प्रकार का सहयोग प्रदान करने वाले सक्रिय हैं। समाचार प्रभारी दिनेश सांखला ने बताया कि 


इसी कड़ी में नगर के समाज सेवी मनीष जैन कायथा वाले भगवान महावीर के अमर संदेश जियो और जीने दो को चरितार्थ करते हुए मानव सेवा में जुटे हुए हैं। 
मनीष जैन द्वारा जरूरतमंद परिवारों को आटा, दाल, चावल, शकर, नमक, तेल, चायपत्ती, लाल मिर्च, हल्दी, धनिया, बिस्किट, माचिस, साबुन मास्क आदि की 12 किलो की किट वितरित की जा रही है। श्री जैन का मानना है कि मानव सेवा ही प्रभु की सच्ची सेवा है। आपके द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद, जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, जिन लोगों की नौकरी छूट गई है उन तक यह किट पहुंचाई जा रही है ताकि कुछ दिनों के लिए पूरे परिवार को घर से बाहर न निकलना पड़े। श्री जैन यह कार्य लॉकडाउन के पहले दिन से कर रहे हैं वे अभी तक 700 किट लोगों तक पहुंचा चुके हैं। आपका कहना है कि यह सेवा लॉकडाउन मे निरंतर जारी रहेगी। 
जैन साहब की  विशेषता यह है कि उनके द्वारा सामग्री वितरण के समय कोई फ़ोटो नही लिया जाता ताकि सामग्री  लेते हुए किसी को भी कोई संकोच न हो।