देवास । (शाकिर अली दीप) शहर में एक ऐसी संस्था है जो 33 दिनों से लगातार विभिन्न प्रकार के व्यंजन बना कर प्रभु के दिव्य प्रबंधन को प्रमाणित करते हुए सेवा कर रही है ।
जहां कुछ लोग सहयोग की नौटंकी के फोटो लेकर अपना प्रचार करने वाले सक्रिय हैं वहीं वितरण करते हुए कभी फ़ोटो नही लेते हैं संस्था के सदस्य । कोरोना वायरस के कारण हुए देशव्यापी लॉकडाउन से गरीब नागरिकों के खाने का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में विभिन्न ंसमाजसेवी संस्थाएं लगातार सेवा कार्य मे भी लगी हैं।
देवास के आवास नगर में
राजाभाऊ महांकाल विकास समिति द्वारा जन सहयोग से लगातार 33 दिनों से 500 के लगभग भोजन पैकेट्स का वितरण किया जा रहा है । भोजन पैकेट्स निर्माण से लेकर वितरण की व्यवस्थाओं में अनेक समाजसेवियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।
समिति द्वारा प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर वितरण किया जाता है। समाजजनों द्वारा जन्मदिन, विवाह वर्षगाँठ, बरसी सहित अन्य आयोजन में खर्च न करते हुए संस्था को सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
संस्था द्वारा प्रति रविवार को विशेष व्यंजन बनाया जाता है। जैसे दाल बाफले, खीर पूड़ी ,सब्जी, हलवे के साथ सब्जी, पूड़ी का वितरण भी किया जा रहा है ।
संस्था द्वारा इस रविवार 3 मई को मलाई मालपुए के साथ पनीर की सब्जी और पूड़ी का वितरण किया गया है।
साथ ही संस्था के किसी भी सदस्य द्वारा भोजन वितरण करते हुए फोटो नही लिए जाते हैं केवल भोजन निर्माण के ही फोटो लिए जाते हैं ।
संस्था का केवल एक ही उद्देश्य है की आवास नगर का कोई परिवार भूखा न रहे ।
समिति के शंभु अग्रवाल, हुकमसिंह चावड़ा, सतीश अग्रवाल,महेश नागर (हलवाई),नरेंद्र टांडी, हरीश कौल, नावेश सोनी,घनश्याम अहिरवार, रेखा सोलंकी, अर्जुन पवार, महेश नागर, कामन्त मिश्रा,सुरेंद्र गायकवाड़, पंकज शर्मा,मुनेश नामदेव, राजेन्द्र गंगराड़े,भम्मू दरबार,अमित अहिरवार, नीरजसिंह सेंगर, मीना भाभी, हरीश सोलंकी, अरविंद पटेल,मनीष गोंदिया, यशवंत प्रजापति,कानू दरबार, हर्षित विश्वकर्मा, शरद वर्मा,रोहित शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता निरंतर सेवा दे रहे हैं । यही है प्रभु का प्रबंधन जो घर बैठे अपने भक्तों के माध्यम से दे रहा है स्वादिष्ट भोजन ।