आवास नगर वासी सेवा के फरिश्ते समान सम्मान से बांट रहे पूड़ी और खीर से पकवान 

 


देवास (शाकिर अली दीप)  देवी तुल्जेश्वरी और देवी चामुण्डा की प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर पहाड़ी के आसपास बसी देवास के निवासी भी सेवा और सहयोग  का प्रेरक उदाहरण हैं ।


कोरोना संक्रमण से उपजे लाँकडाउन  मे राजाभाऊ महांकाल विकास समिति(आवास नगर) द्वारा जन सहयोग से  लगातार एक अप्रेल  से 500 के लगभग भोजन पैकेट्स का वितरण प्रतिदिन जरुरतमंदों को किया जा रहा है ।
भोजन पैकेट्स निर्माण से लेकर वितरण की व्यवस्थाओं में अनेक समाजसेवियों का सहयोग भी  प्राप्त हो रहा है। 
आवास नगर मे समाजसेवियों ,राष्ट्रभक्तों और मानवता के मतवालों का समूह जरुरतमंदों के लिये शुद्ध और शाकाहारी भोजन बनवाकर बांट रहा है । ऐसे समय जब कामधंधें बंद हैं,आदमी घर से बाहर नहीं जा रहा है,रुपये और जरुरी सामान की तंगी से त्रस्त है तब राजाभाऊ  महांकाल विकास समिति के सदस्य सब्जी-पूड़ी ,कड़ी बाफले और खीर जैसे पकवान घर-घर पहुंचाकर ईश्वरीय सत्ता,कृपा को प्रमाणित कर रहे हैं । सभी सदस्य सकारात्मक सहयोग का प्रतीक हैं और अपने अपने दायित्वों का निर्वाह समर्पित भाव से कर रहे हैं ।
 समिति सदस्यों द्वारा  सब्जी, पूड़ी के साथ खीर वितरण व्यवस्था में सांसद  महेंद्रसिंह जी सोलंकी ने भी संस्था को सहयोग करते हुए पैकेट्स बनाये और सेवा दे रहे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया ।समिति संचालकों मे शामिल शंभु अग्रवाल भाजपा मीडिया प्रभारी और प्रवक्ता के साथ समाजसेवी और अच्छे इन्सान भी हैं । आपके नेतृत्व मे ही कोई खाद्य और किराना से सहयोग दे रहा है तो कोई श्रमदान कर रहा है । खुद शंभु अग्रवाल अपने परिवार के साथ फुल फेस कवर मास्क बनाकर भी वितरीत कर रहे हैं ।इस कार्य मे प्रमुखता से शंभु अग्रवाल ,सतीश अग्रवाल ,हुकमसिंह चावड़ा ,महेश नागर,कामन्त मिश्रा ,पंकज शर्मा ,सुरेन्द्र गायकवाड,नावेश सोनी,शरद वर्मा,हर्षित विश्वकर्मा सहित  क्षेत्र  के अन्य निवासी भी भोजन बनवाने से पैकिंग और वितरण मे सहयोग कर रहे हैं ।
इस अच्छे और पुनीत कार्य मे मुनेश नामदेव जी का परिवार अपने घर से भोजन पैकिंग के लिए पैपर बैग बनाकर दे रहा है। सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी ,विधायक गायत्रीराजे पवार सहित प्रशासन-पुलिस के अधिकारियों और पत्रकारों द्वारा इस अच्छे कार्य की प्रशंसा की जा रही है ।