दीपेश कानूनगो की सार्थक सेवा पहल  एक हजार परिवारों तक पहुंचाया राशन      

देवास (शाकिर अली दीप)  कोरोना संक्रमण और इससे सुरक्षा मे सक्रिय सरकार,चिकित्सा परिवार ,प्रशासन-पुलिस ,प्रेस और समाजसेवी अपनी अपनी भूमिका से वायरस को मात देकर सफलता और स्वस्थ्य प्राप्त कर रहे हैं ।
 बड़ी जनसंख्या के बावजूद भी भारत ने कोरोना को हराने में एक मापदण्ड बनाया है । देश के  नागरिक अपने अपने घरों में रहकर लोकडाउन का पालन कर रहे  हैं  लेकिन देश का कमज़ोर तबका इस लोकडाउन में प्रभावित भी हुआ है । खाद्य सामग्री सहित   अनेको समस्याओं से जूझते देश मे शासन और प्रशासन के साथ ही  कंधों से कंधा मिला कर हज़ारो समाजसेवी संगठन भी निरन्तर मेहनत कर रहे हैं जो प्रेरणा और आदर के पात्र हैं ।
 इसी कड़ी में देवास की सार्थक नामक समाज सेवी संस्था द्वारा  मालवा क्षेत्र में एक गौरवशाली काम किया जा रहा है जरुरतमंदों को राशन देने का । 
 पिछले  दिनों से अब तक देवास जिले के 50 से अधिक स्थानों में खाद्य सामग्री तथा अनेको सहायता वस्तु सार्थक ने पहुचाई हैं । संस्था सदस्यों ने निरन्तर प्रशासन के साथ कार्य करते हुए 1000 परिवारों तक यह खाद्य सामग्री, राशन पहुंचाने का कार्य किया है ।
 संस्था सार्थक के युवा  संस्थापक दीपेश कानूनगो बताते है कि यह कार्य 24 मार्च से ही संस्था ने शुरू कर दिया था और  तब से अभी तक 1000 गरीब व ग्रामीण परिवारों तक खाद्य सामग्री पहुंचा दी है । 
 प्रशासन के साथ मिलकर 1000 से ज़्यादा मास्क का वितरण भी सायकलों से घूम घूम कर सम्पूर्ण देवास नगर में किया जा चुका है । सेवा और सहयोग का यह कार्य निरन्तर तेज़ी से हम जारी रखेंगे । 
संस्था सार्थक इससे पहले भी अनेको बड़े बड़े कार्य समाज के बीच मे कर चुकी है ।  इसके संस्थापक दीपेश कानूनगो एक युवा हैं, समाजसेवी हैं  और  कांग्रेस के नगर अध्यक्ष भी हैं । इस समय सेवा से  संस्था ने अपना नाम सार्थक किया है ।