देवास । स्थानीय प्रशासन आम आदमी की समस्याओं के समाधान मे असफल होकर उन्हें घर मे बने रहने के लिए समझाइश से अधिक सख्ती अपना रहा है,जनता की विवशता समज नहीं पा रहा है वहीं कुछ संस्थाओं द्वारा गरीबों को भोजन और सामन देते हुए फोटो लेकर अपमानित करने वालों के बीच वास्तविक सेवक भी सक्रिय हैं।
प्रशासन-पुलिस के सहयोग से नगर निगम के माध्यम से दानदाताओं द्वारा दिया भोजन और सामान अव्यवस्था का शिकार हो गया है और हजारों जरुरतमंद बच्चों सहित भुखमरी का शिकार हैं । लाकडाउन कर्फ्यू मे आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी और आसमान छूती कीमत पर बिना धन के गरीब,मजदूर ,आमजन कोई जरुरत कैसे खरीद सकता है? ।
शहर मे अगर समाजसेवियों ,दानदाताओं को उनके हिसाब से नियमानुसार सुरक्षित भोजन और सामान वितरण की सुविधा हो तो समस्याओं का कुछ समाधान संभव है लेकिन ये व्यवस्था अव्यवस्था के रुप मे चर्चित हो रही है।
ऐसे कठिन समय मे आवास नगर राजाभाऊ महांकाल विकास समिति निरंतर और नियमित 350 परिवारों को कभी सब्जी पूड़ी और कभी कड़ी बाफले सहित अन्य भोजन बिना प्रचार उपलब्ध करवा रही है ।
पूर्व पार्षद और पार्षद परिवार के शिक्षक पुत्र सुनील योगी भी जरुरतमंदों की भरपूर सहायता कर रहे हैं । अपने वार्ड मे पार्षद के स्थान पर भाई और बेटे के रुप मे सक्रिय सुनील योगी को वार्डवासी रात मे भी फोन लगाकर अपनी समस्या का समाधान पाते हैं। देवास रियासत महाराज , पूर्व मंत्री विधायक स्व. तुकोजीराव पवार और वर्तमान विधायक गायत्रीराजे पवार को आदर्श मानकर वार्डवासियों और गौ-वंशों की सेवा मे बिना प्रचार सक्रिय हैं ।
इसी कड़ी मे पूर्व पार्षद ,कांग्रेस के लोकप्रिय नेता इम्तियाज शेख भल्लु भी पता लगवाकर जरुरतमंदों की सहायता बिना प्रचार कर रहे हैं । शेख अपने क्षेत्र के गौ-वंशों की सेवा भी बिना प्रचार के नियमित कर रहे हैं जिन्हें हमारे कैमरे ने सही समय पर घरेलू वस्त्रों मे कैद कर लिया । प्रशासन को पार्षदों,सहित समाजसेवियों को सशर्त छूट देकर व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित बनाना चाहिए ।
देवास मे बिना प्रचार वाले जनसेवक भी सक्रिय सुनील योगी और इम्तियाज शेख सहयोग के सनिक