" प्रेरणा " भाई की मृत्यु होने के बाद भी मैदान में डटी हैं स्वास्थ्य कार्यकर्ता  नीलिमा परमार

    देवास । वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी दुनिया संक्रमित हो रही है। इस संक्रमण से वर्तमान में लाखों लोग संक्रमित हुए हैं, वहीं दुनिया में हजारों लोगों की जान चली गई। इस महामारी से लड़ने के लिए जिले के स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर समझाईश दे रहे हैं कि आप अपने घरों में ही रहे, आपकी सुरक्षा के लिए हम बाहर हैं तथा आपकी हर प्रकार की मदद करेंगे। साथ ही आपको किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने देंगे। “आप घर पर रहे, सुरक्षित रहे”। कोरोना वायरस की इस लडाई के हीरो को हमारा सलाम।


     जिले के ग्रामीण क्षेत्र शिप्रा की एएनएम और आयुष्मान  की कोऑर्डिनेटर नीलिमा परमार और उनकी टीम कोरोना वायरस से लड़ने में अहम भूमिका निभा रही है। वे इस कार्य के लिए पूरी तरह मुस्तैद है और कोरोना वायरस की इस लड़ाई में एक योद्धा के रूप में आगे बढ़कर कार्य कर रही है।         


        कोऑर्डिनेटर नीलिमा परमार की ड्यूटी ग्रामीण क्षेत्र शिप्रा में लगाई गई। उसी दौरान उनके भाई की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई । किंतु नीलिमा परमार दुख की इस घड़ी में भाई की अंतिम यात्रा में शामिल भर हुई । भाभी और परिवार  को हिम्मत देने के बाद अपनी  ड्यूटी ज्वाइन की और एक  कोरोना योद्धा के रूप में मैदान में डटकर कोरोना वायरस से लड़ाई में अहम भूमिका निभा रही है।


       कोर्डिनेटर नीलिमा परमार लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं और  कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में फील्ड में दिन रात अपना कार्य कर रही है। वे घर-घर जाकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी तो ले ही रही है। साथ ही घर-घर जाकर ग्रामीणों से स्वास्थ्य संबंधी  चेक लिस्ट तैयार कर रही है। ग्रामीणों को दीवार लेखन व अन्य माध्यमों से  कोरोना वायरस के बचाव का संदेश दे रही है ।
       शिप्रा ग्राम क्षेत्र की आयुष्मान कोर्डिनेटर  नीलिमा परमार ने बताया कि हमारी टीम घर-घर जाकर चेक लिस्ट में बीमारों के  लक्षणों की जानकारी  भी तैयार कर रही है ।  वे ग्रामीणों को समझाइश भी दे रही है कि  कोरोना वायरस से उन्हें से डरने की जरूरत नहीं है। सावधानी व बचाव ही इसका सही इलाज है।


      नीलिमा परमार  लोगों को एक दूसरे से दूरी बनाने के महत्व के बारे में भी जागरूक कर रही हैं । इस दौरान लाइन में दूर-दूर खड़े होने के लिए मार्किंग  कर समझाइश दी  है ।  उन्हें कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखने की भी समझाइश दी । इसके अलावा  हर व्यक्ति दिन में कम से कम पांच छह बार साबुन से हाथ जरूर धोने , मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करने की समझाइश दी जा रही है। 


 नीलिमा परमार ने बताया कि उनकी टीम ग्राम के प्रमुख चौराहों पर माइक द्वारा अपने घरों में रहने की अपील भी की जा रही है। आप घर में ही रहे हैं आप की सुरक्षा के लिए हम सब घर से बाहर हैं।आप सभी के सहयोग से हम कोरोना वायरस के देश से खत्म कर देंगे ।