(टेकरी ग्रुप और राजाभाऊ महांकाल विकास समिति की सेवा जारी)
देवास (शाकिर अली दीप) कोरोना संक्रमण आक्रमण से लाँकडाउन के चलते जहां कालाबाजारी का कारोबार शीर्ष पर है और फोटोबाज एक भोजन के पैकेट के साथ अनेक खड़े रहकर अपना प्रचार और गरीबों , जरुरतमंदों को अपमानित कर रहे हैं वही सच्चे और अच्छे समाजसेवी भी सक्रिय हैं जो प्रचार से दूर अपना कार्य कर रहे हैं।
देवास टेकरी ग्रुप के रमेश व्यास,मांगीलाल अग्रवाल ,पप्पू जोशी ,अरविंद महाजन ,अमित तिवारी ने अपने नाम और नम्बर के साथ अन्य ग्रुपों पर मैसेज डाला कि नि:संकोच फोन कीजिये अगर आप को खाने की परेशानी है ।
किसी भी जरुरतमंद के फोन पर अबतक छह क्विंटल से अधिक आटे साथ अन्य जरुरी किराना सामान बांट चुके इस समूह का ये पुनीत कार्य बिना फोटो प्रचार के 3 मई तक जारी रहेगा । टेकरी समूह बिना किसी भेदभाव के सभी को सहयोग कर रहा है जो अनुकरणीय है।
इसी कड़ी मे आवास नगर की राजाभाऊ महांकाल विकास समिति द्वारा भी एक अप्रेल से निरंतर चार सौ से पांच सौ भोजन पैकेट वितरीत किये जा रहे हैं। इस कार्य मे प्रमुखता से शंभु अग्रवाल ,सतीश अग्रवाल ,हुकमसिंह चावड़ा ,महेश नागर,कामन्त मिश्रा ,पंकज शर्मा ,सुरेन्द्र गायकवाड,नावेश सोनी,शरद वर्मा,हर्षित विश्वकर्मा सहित क्षेत्र के अन्य निवासी भी भोजन बनवाने से पैकिंग और वितरण मे सहयोग कर रहे हैं ।
इस अच्छे कार्य मे मुनेश नामदेव जी का परिवार अपने घर से भोजन पैकिंग के लिए पैपर बैग बनाकर दे रहा है। जरुरतमंदों की निस्वार्थ सेवा करने वाले समूह,संगठन और परिवारों की प्रशंसा भी हो रही है ।