वायरस के विरुद्ध  प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रीकांत  भी फ्रन्ट लाईन पर पत्रकारों ,प्रशासन-पुलिस अधिकारियो  से निरंतर  कर रहे हैं संवाद  जनता से कर रहे घरों मे बने रहने का अनुरोध शाकिर अली "दीप" -------------------------

देवास । विश्व के साथ ही  कोरोना वायरस से सुरक्षा मे हमारे  डॉक्टर      तथा पैरामेडिकल स्टाफ फ्रंटलाइन में नज़र आ रहे हैं  वहीं प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों की भूमिका भी  महत्वपूर्ण है।


            अदृश्य   कोरोना वायरस संक्रमण से  लड़ाई में जहां व्यक्ति को एक दूसरे से संपर्क की मनाही है और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के जरिये अनिवार्यतः अनुशासित बनाये रखने की चुनौती है,ऐसी स्थिति में देवास प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रीकान्त उपाध्याय  कुशल मार्गदर्शक और प्रथम पंक्ति सेवक,सहयोगी की   भूमिका निभा रहे हैं ।
          श्रीकांत उपाध्याय "भाऊ सा" पक्ष विपक्ष 
के साथियों को एक धागे मे पिरोकर अपनी टीम के साथ प्रशासन और पुलिस का उत्साहवर्धन करते हुए निरंतर सक्रिय हैं । 
आम जनों को जरूरी सुविधाएं और सेवाएं उपलब्ध कराने  और भोजन सहित सामान बांने वाले दानदाताओं,समाजसेवियों और उनके सहयोगी युवाओं की प्रशंसा कर पत्रकार साथियों को इनकी ख़बर प्रमुखता से प्रकाशित प्रसारित करने की प्रेरणा भी दे रहे हैं ।
 श्रीकांत उपाध्याय प्रेस क्लब अध्यक्ष होने से पहले खिलाड़ी ,आध्यात्मिक साधक,समाजसेवी और एक अच्छे इंसान भी हैं । अपने साथियों सहित जरुरतमंदों को भी सेनीटायजर,हेण्ड ग्लोज वितरण करने वाले श्रीकांत  उपाध्याय पत्रकार से भी पहले एक संवेदनशील इंसान के रूप में सक्रिय बने हुए है ।  
श्रीकान्त उपाध्याय पत्रकारिता मे समर्पित और ईमानदार तो हैं और प्रशासन-पुलिस को निरंतर सहयोग कर जनता को घरों मे रहकर सुरक्षित रहने की समझाईश दे रहे हैं ।
          लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग,साबुन से हाथ धोने, मास्क पहनने, सैनिटाइजर का उपयोग करने  में भी अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने वाले श्रीकांत अपनी कार मे बिस्कुट के पैकेट रखकर कुत्तों को भी निरंतर खिला रहे हैं और फोटो लेने से रोकते भी हैं ।
आपका कहना है कि यह फोटो प्रचार का या दानवीर दिखाने का नहीं सेवा का समय है । फोटो वाले आयोजन बाद मे कर लेंगे । ड्यूटी करते  हुए ,भोजन और सामान वितरण के फोटो सोशल मीडिया पर डालना उचित नहीं है । यह तो हमारा कर्तव्य है ।
  हां डॉक्टर्स और  पैरामेडिकल स्टाफ सहित समाजसेवियों का  हौंसला बढ़ाओ और सहयोग का उदाहरण बन जाओ । प्रशासन ,पुलिस और  आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े और उन्हें दैनिक उपयोग की वस्तुऐ तथा खाने-पीने की सामग्री भी आसानी से उपलब्ध हो सके यही हमारा प्रयास होना चाहिए ।
      प्रेस क्लब अध्यक्ष ने प्रशासन-पुलिस और शासन के नुमाइन्दों से अनुरोध किया है कि वह निरंतर सक्रिय पत्रकारों की पारिवारिक और शारीरिक सुरक्षा -सुविधाओं का भी ध्यान रखें ।